श्रावण नाग पंचमी विशेष कालसर्प दोष निवारण महापूजा
21 अगस्त 2023, सोमवार
मंगलनाथ महादेव मंदिर, उज्जैन (म. प्र.)
कुंडली में उपस्थित कालसर्प दोष के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या जैसे कि जीवन में आर्थिक तनाव, वैवाहिक जीवन में समस्याएं, असाध्य बीमारियां इत्यादि एवं राहु-केतु के अशुभत्व से निजात पाने हेतु उज्जैन के श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2023, सोमवार के शुभ दिन पर आयोजित कालसर्प दोष निवारण महापूजा में श्री विनायक ज्योतिष केंद्र के माध्यम से भाग लें और कालसर्प दोष के नकारात्मक परिणामों से छुटकारा पाएं।
पूजा लाभ
अनचाही मानसिक चिंताओं से मुक्ति
भगवान शिवजी के आशीर्वाद से मानसिक चिंताओं का हरण होता है और जीवन में आने वाले सभी विघ्न दूर होकर सफलता आपके कदम चूमती है।
डरावने सपनों से निजात
कालसर्प दोष निवारण पूजा से जातक को आने वाले डरावने सपने और अनिंद्रा जैसी बीमारी से निजात प्राप्त होता है।
किसी भी कार्य में आ रहे अवरोधों से मुक्ति
कालसर्प दोष के कारण व्यवसाय अथवा नौकरी में उपस्थित होने वाले अनअपेक्षित अवरोध एवं निष्फलता से निजात प्राप्त करने के लिए ये महापूजा अत्यंत लाभदायी साबित होती है।
सुख समृद्धि का वास
इस महापूजा के कारण कालसर्प दोष का निवारण होने से व्यक्ति के घर-परिवार में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली स्थापित होती है।
पूजा प्रक्रिया
1. अपनी पूजा चुनें
2. दिए गए फॉर्म में अपने नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
3. आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
सामूहिक पूजा 1100/- यह पूजा सामूहिक पूजा होती है इसमें 11 व्यक्तियों की पूजा एक साथ सकल्प में उन 11 यजमानो का नाम गोत्र लेकर की जाती है और लाइव वीडियो का लिंक शेयर किया जाता है कभी कभी तकनीकी खराबी के कारण पूजा संपन्न होने के बाद वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा जाता है| |
Book Now |
एकल पूजा 7100/- यह पूजा व्यक्तिगत पूजा होती है इसमें एक यजमान की पूजा नाम गोत्र लेकर की जाती है, अगर यजमान पूजा स्थल पर नहीं पहुँच सकता है तो लाइव वीडियो का लिंक शेयर किया जाता है कभी कभी तकनीकी खराबी के कारण पूजा संपन्न होने के बाद वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा जाता है| |
Book Now |